अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस(International Day Of Democracy ) : 15 September

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस(International Day Of Democracy ) : 15 September

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस हर साल 15 सितंबर को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. लोकतंत्र एक ऐसी शक्ति है जो किसी भी देश की व्यवस्था को बदल सकती है. लोकतंत्र का मतलब होता है, न कोई राजा और न कोई गुलाम इसमें सब एक समान हैं. हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है. लोकतंत्र एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें किसी भी देश के नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करके एक प्रतिनिधि को चुनते हैं.

लोकतंत्र की परिभाषा ‘जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन’

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का इतिहास

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक प्रस्ताव के माध्यम से स्थापित किया गया था। जिसके जरिए वर्ष 2007 में 8 नवंबर को लोकतंत्र को प्रोत्साहित करने और मजबूत करने के लिए पारित किया गया था. संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि समाज में मानवाधिकारों और कानूनों के नए नियम की हमेशा रक्षा की जाती है.

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक प्रस्ताव के माध्यम से स्थापित किया गया था। जिसके जरिए वर्ष 2007 में 8 नवंबर को लोकतंत्र को प्रोत्साहित करने और मजबूत करने के लिए पारित किया गया था. संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि समाज में मानवाधिकारों और कानूनों के नए नियम की हमेशा रक्षा की जाती है. अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अस्तित्व का श्रेय यूनिवर्सल घोषणा को जाता है, जिसे 15 सितंबर, 1997 को अंतर-संसदीय संघ के जरिए अपनाया गया था.

थीम

प्रत्येक वर्ष, अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस एक अलग विषय पर प्रकाश डालता है.अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की थीम हर साल बदलती रहती है।

इस वर्ष 2021 की थीम “भविष्य के संकटों की स्थिति में लोकतांत्रिक लचीलापन को मजबूत करना ”

2020 में “कोविड -19: ए स्पॉटलाइट ऑन डेमोक्रेसी”

2019 में “भागीदारी”

2018 में “तनाव के तहत लोकतंत्र: एक बदलती दुनिया के लिए समाधान”

FAQ

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब होता है ?

15 SEPTEMBER

लोकतंत्र का क्या अर्थ है ?

‘जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन’

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस 2021 की थीम क्या है ?

“भविष्य के संकटों की स्थिति में लोकतांत्रिक लचीलापन को मजबूत करना ”

वेबसाइट पर पब्लिश की जाने वाली पोस्ट को व्हाट्सप्प पर प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और लिखे Add Me In Group

link : – Add Me In Whatsapp Group .

इन्हे भी पढ़े :

अध्यापक दिवस 5 सितम्बर | Teachers Day 5 September

हिंदी दिवस : 14 सितम्बर को क्यों मनाया जाता है? जाने राष्ट्रीय हिंदी दिवस के बारे में

जीवन में नैतिक मूल्य का महत्व Importance of Moral Values

बच्चों के मन से टीचर का डर कैसे दूर करे ?

बच्चों का पालन पोषण (Parenting)

ZyCoV-D COVID वैक्सीन को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए मंजूरी

Purchase Best & Affordable Discounted Toys From Amazon

Mrs. Shakuntla

MrsShakuntla M.A.(English) B.Ed, Diploma in Fabric Painting, Hotel Management. संस्था Art of Living के सत्संग कार्यकर्मो में भजन गाती हूँ। शिक्षा के क्षेत्र में 20 वर्ष के तजुर्बे व् ज्ञान से माता पिता, बच्चों की समस्यायों को हल करने में समाज को अपना योगदान दे संकू इसलिए यह वेबसाइट बनाई है।

2 thoughts on “अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस(International Day Of Democracy ) : 15 September

Leave a Reply

Your email address will not be published.