अध्यापक दिवस 5 सितम्बर | Teachers Day 5 September : क्यों और किस की याद में

अध्यापक दिवस / Teachers Day

अध्यापक दिवस /Teachers Day , उसका महत्व, उसका अर्थ, हमारे देश भारत में क्यों और कब मनाया जाता है? आदि जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

अध्यापक दिवस/Teachers Day क्यों ?

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु, गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुर साक्षात परब्रह्म:, तस्मै श्री गुरुवे नमः

“गुरु ब्रम्हा के सामान हैं, गुरु विष्णु के सामान है, गुरु ही महेश्वर यानि शिव के सामान हैं। गुरु सभी देवीं में श्रेष्ठ परब्रम्ह के सामान है, ऐसे गुरु को हमारा नमन है।”

अध्यापक का स्थान माता-पिता व् भगवान से भी ऊपर माना गया है। हमे जन्म माता-पिता से मिलता है लेकिन हमे जीवन में जीने की शिक्षा, कामयाब बनने की शिक्षा सिर्फ अध्यापक ही देता है। अध्यापक, सिर्फ वही नहीं होता है जो हमे सिर्फ स्कूल, कॉलेजों में पढ़ाये, अध्यापक वो भी है जो हमे जीवन जीने की कला सिखाता है।

कामयाबी तक तो हर कोई पहुंचना चाहता है लेकिन कामयाबी की उन सीढ़ियों पर चलना सिर्फ हमारे अध्यापक ही हमें सिखाते हैं। एक छात्र के लिए और उसके जीवन के लिए अध्यापक का क्या महत्व है? इस सवाल का जवाब देने के लिए हर शब्द कम पड़ जाएंगे। हम सब की जिंदगी में अध्यापक का अपना एक अलग ही महत्व होता है।

ऐसे ही खास अध्यापक को समर्पित दिन को अध्यापक दिवस/Teachers Day कहा जाता है ।

इसे भी पढ़िए :

बच्चों को मोबाइल / टीवी दिखाए बिना खाना कैसे खिलाये?

बच्चों के मन में टीचर का डर

जीवन में नैतिक मूल्य का महत्व Importance of Moral Values

अध्यापक दिवस/ Teachers Day कब मनाया जाता है

हमारे देश भारत में प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को अध्यापक दिवस/ Teachers Day मनाया जाता है। Teachers Day सभी स्कूल-कॉलेजों में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है।

भारत के साथ अन्य देशों में भी अध्यापक दिवस/ Teachers Day मनाया जाता है। सभी देशों में अलग–अलग दिन Teacher’s Day होता है। World Teacher’s Day दिनांक 5 अक्टूबर को मनाया जाता है।

  1. यूएस में मई के पहले सप्ताह के मंगलवार
  2. थाईलैंड में हर वर्ष 16 जनवरी
  3. ईरान में 2 मई
  4. टर्की में 24 नवंबर
  5. मलेशिया में 16 मई
  6. रशिया (रूस) में 5 अक्टूबर
  7. चीन में 10 सितंबर

बच्चों को अच्छी आदतें कैसे सिखाएं

अध्यापक दिवस/ Teachers Day किन की याद में

भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान अध्यापक थे। उन्होंने अपने जीवन के अमूल्य 40 वर्ष एक अध्यापक के रूप में भारत के भविष्य को संवारने में अपना योगदान दिया। उनका जन्म दिनांक 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव तिरुतनी में हुआ था।

उनके उप-राष्ट्रपति बनने के बाद उनके मित्रों और कुछ छात्रों ने उनका जन्मदिन मानाने की इच्छा व्यक्त की। डॉ. राधाकृष्णन का कहना था कि उनके जन्म दिन को अध्यापक दिवस/ Teachers Day में रूप में मनाया जाएगा तो उन्हें बहुत गर्व होगा।

अध्यापक दिवस
Dr. Sarvpalli Radhakrishnan

शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए हमारे देश भारत में हर वर्ष उनके जन्म दिन को अध्यापक दिवस / Teachers Day के रूप में मनाया जाने लगा।

इसे भी पढ़िए :

बच्चों को मोबाइल / टीवी दिखाए बिना खाना कैसे खिलाये?

बच्चों के मन में टीचर का डर

जीवन में नैतिक मूल्य का महत्व Importance of Moral Values

अध्यापक दिवस/ Teachers Day कैसे मनाया जाता है

भारत में अध्यापक दिवस/ Teachers Day को बहुत ही उत्साह और रोमांचक के साथ मनाया जाता है. इस दिन बच्चों द्वारा अपने टीचरों को सम्मान देने के लिए और उनके प्रति आदर भाव प्रकट करने के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं.

इस दिन स्कूलों कॉलेजों में विद्यालय और कक्षाओं को सजाया जाता है. छात्रों द्वारा अपने अध्यापकों को विभिन्न प्रकार के गिफ्ट भी दिए जाते हैं. विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं और सम्मान समारोह आयोजित होते हैं. जिनमें अध्यापकों को उनके सम्माननीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाता है.

अध्यापक दिवस/ Teachers Day के अवसर पर राज्य व् राष्ट्रीय स्तर पर भी सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिनमें भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी सहभागिता देते हैं. इस दिन अध्यापकों को राज्य व् राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।

किस की याद में

FAQ

अध्यापक दिवस / Teachers Day कब मनाया जाता है?

अध्यापक दिवस / Teachers Day प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है।

Teachers Day क्यों मनाया जाता है?

अध्यापक दिवस / Teachers Day मनाने का मुख्य उद्देश्य अपने गुरुओं या शिक्षकों के प्रति सम्मान भावना प्रकट करना है।

World Teachers Day कब मनाया जाता है?

World Teachers Day 5 अक्टूबर को मनाया जाता है।

भारत में किन के जन्म दिन को अध्यापक दिवस / Teacher’s Day के रूप में मनाया जाता है?

भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को अध्यापक दिवस / Teacher’s Day के रूप में मनाया जाता है

इन्हे भी पढ़िए

Online Personal Guidance Program For Pre-Primary Education (2-5 Years)

माता-पिता के जानने योग्य जरूरी बातें

बच्चों को अच्छी आदतें कैसे सिखाएं

Purchase Best & Affordable Discounted Toys From Amazon

ZyCoV-D COVID वैक्सीन को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए मंजूरी

बच्चों का पालन पोषण (Parenting)

बच्चों के मन से टीचर का डर कैसे दूर करे ?

जीवन में नैतिक मूल्य का महत्व Importance of Moral Values

बच्चों को मोबाइल / टीवी दिखाए बिना खाना कैसे खिलाये?

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी -2021

ZyCoV-D COVID वैक्सीन को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए मंजूरी

बच्चों के मन में टीचर का डर

Mrs. Shakuntla

MrsShakuntla M.A.(English) B.Ed, Diploma in Fabric Painting, Hotel Management. संस्था Art of Living के सत्संग कार्यकर्मो में भजन गाती हूँ। शिक्षा के क्षेत्र में 20 वर्ष के तजुर्बे व् ज्ञान से माता पिता, बच्चों की समस्यायों को हल करने में समाज को अपना योगदान दे संकू इसलिए यह वेबसाइट बनाई है।

18 thoughts on “अध्यापक दिवस 5 सितम्बर | Teachers Day 5 September : क्यों और किस की याद में

  1. आपके द्वारा जो जानकारी आपने सांझा की उसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।

  2. आपके द्वारा शिक्षक दिवस पे जो जानकारी आपने सांझा की उसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद । आज ऐसे जानकारी हमारे बच्चों को देना अति आवश्यक है क्यो की जो आज पाठ्यक्रम आज के समय मे स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है उसमें देश में मनाए जा रहे विभिन्न दिवसों की जानकारी सिर्फ गांव के स्कूलों में सीमित रह गई है जो अत्यंत दुखत बात है ऐसे आप ब्लाग लिखते रहे और अच्छी अच्छी जानकारी से सभी को अवगत कराते रहे।

  3. Good job simran👍May almighty bless you with more rise in life🙏Very valuable article.Thanks for sharing knowledge 🙏💕

Leave a Reply

Your email address will not be published.