ड्राई फ्रूट्स के फायदे :वजन से लेकर शुगर कंट्रोल, हड्डियां होंगी मजबूत, एनीमिया से बचाव, दिल रहेगा दुरुस्त

ड्राई फ्रूट्स के फायदे

ड्राई फ्रूट्स के फायदे : जैसा की हम जानते हैं कि ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits Benefits in Hindi) का प्रयोग आमतौर पर स्नैक्स और मिठाई बनाने में किया जाता है। यह एक ज्ञात तथ्य है कि डॉक्टर्स और स्वास्थ्य सलाहकार हमें सलाह देते हैं कि- हमें रोजाना ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए, क्योकि ड्राई फ्रूट्स आवश्यक पोषक तत्वों का भरपूर भण्डार होते हैं और हमें कई सारी गंभीर बीमारियों से दूर रखते हैं। पर क्या हम जानते हैं की इसके क्या क्या फायदे हो सकते हैं ? आइये हम ड्राई फ्रूट्स और इनके सभी अन्य फायदों के बारे में और अधिक जानते हैं 

ड्राई फ्रूट्स क्या होते हैं 

भारतीय खाने पीने के काफी ज्यादा शौकीन होते हैं और हों भी क्यों ना, भारत में हर मौसम में कुछ न कुछ ख़ास खाने को जो मिलता है,जैसे की – मिठाइयां, स्नैक्स, खीर इत्यादि, इन सभी में ही ड्राय फ्रूट्स का प्रयोग किया जाता है। ड्राई फ्रूट्स को हिंदी में सूखेमेवे के नाम से भी जाना जाता है।

ड्राई फ्रूट्स के फायदे

ड्राई फ्रूट्स फल होते है जिसमें से अधिकांश जल को प्राकृतिक रूप से, सूर्य के प्रकाश के माध्यम से,या डीहाइड्रेटर्स के उपयोग के माध्यम से हटा दिया जाता है। ड्राई फ्रूट्स प्रोटीन, विटामिन, खनिजों, फाइबर और उच्च कैलोरी स्नैक्स का एक आदर्श स्रोत हैं। डॉक्टर्स और स्वास्थ्य सलाहकार सुझाव देते हैं कि आप अपने आहार में निम्नलिखित ड्राई फ्रूट्स अवश्य शामिल करें:

मैजिक मुनक्का 

ड्राई फ्रूट्स के फायदे : मैजिक मुनक्का 

न्यूट्रिशन से भरपूर मुनक्के में विटामिन ए, बीटा कैरोटीन, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम अच्छी मात्रा में होता है। इसके अलावा मुनक्का में आयरन, फाइबर भी पाया जाता है। मुनक्का में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण भी होते हैं। ये सभी तत्व सेहत के लिए जरूरी हैं।

अमेजिंग अंजीर 

अंजीर

अंजीर को फल और ड्राई फ्रूट्स दोनों तरह से खाया जाता है। अंजीर में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, जिंक, कॉपर जैसे न्यूट्रिशन पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें विटामिन ए, विटामिन बी और विटामिन सी भी होता है। अंजीर प्रोटीन और फाइबर का भी अच्छा सोर्स है।

बादाम फायदेमंद

बादाम

बादाम सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। बादाम प्रोटीन, विटामिन ई और फाइबर का एक बेहतरीन सोर्स है। इसके अलावा बादाम में ओमेगा 3 फैटी एसिड, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम और कैल्शियम भी भरपूर मात्रा में होता है।

दिमागी काजू

काजू

काजू दिमाग के लिए फायदेमंद है। विटामिन, प्रोटीन, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक आदि पौष्टिक तत्वों से भरपूर काजू से शरीर में खून की कमी पूरी होती है।

पावरफुल पिस्ता 

पिस्ता 

पिस्ता विटामिन ई, बी, फास्फोरस, प्रोटीन, मैग्नीशियम से भरपूर पिस्ता ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करता है। इससे ब्लड क्लॉटिंग की संभावना कम होती है। 5-7 पिस्ता खाने से दिल से जुड़ी बीमारियां भी दूर रहती हैं।

करिश्मा किशमिश का 

किशमिश

प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए किशमिश बहुत फायदेमंद है। यह शरीर में आयरन की कमी को दूर करता है, जिससे खून की कमी नहीं होती। इससे पेट संबंधी समस्याएं भी दूर रहती हैं। किशमिश को दूध में डालकर भी पी सकते हैं।

गुणी अखरोट 

अखरोट

याददाश्त तेज करने के लिए अखरोट फायदेमंद है। एंटीऑक्सीडेंट, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन, कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर अखरोट अल्जाइमर, डिमेंशिया से बचाता है। इससे हार्ट अटैक, कैंसर का खतरा भी कम होता है।

अंजीर, बादाम और मुनक्का दूध में  डालकर पीने के फायदे

अंजीर, बादाम और मुनक्का सेहत के लिए फायदेमंद हैं। इन्हें दूध के साथ मिलाकर पिया जाए, तो तंदुरूस्ती बनी रहती है। दूध के साथ अंजीर, मुनक्का और बादाम लेने से इम्यूनिटी बढ़ती है और हड्डियों से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं। यह दूध बच्चों के शारीरिक विकास को तेज करने के लिए भी जरूरी है।

सूखी खांसी और सर्दी-जुकाम ठीक करे

दूध में सूखा अंजीर, बादाम और मुनक्का मिलाकर पीने से सर्दी-जुकाम और खांसी की परेशानी में आराम मिलता है। मुनक्का सूखी खांसी को ठीक करने में मदद करता है। अंजीर, बादाम और मुनक्का इम्यूनिटी बूस्ट करते हैं, जिससे वायरल इंफेक्शन से बचाव होता है। छोटे बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उन्हें इस दूध को जरूर पिलाएं।

कब्ज की समस्या से राहत 

गलत खान-पान, लाइफस्टाइल की वजह से ज्यादातर लोगों को पेट से जुड़ी परेशानी होती है। कब्ज पेट से जुड़ी समस्याओं आम है। दूध के साथ अंजीर, बादाम और मुनक्का मिलाकर पीने से कब्ज की प्रॉब्लम दूर होती है। अंजीर पाचन में मदद करता है। कब्ज की शिकायत है तो आप इस दूध का सेवन कर सकते हैं।

मजबूत हड्डियों के लिए 

बढ़ती उम्र में ज्यादातर लोगों को हड्डियों में दर्द, हड्डियां कमजोर होना जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर दूध में बादाम, अंजीर और मुनक्का डालकर पिया जाए, तो हड्डियां मजबूत बनती हैं। दूध, बादाम और मुनक्का में अच्छी मात्रा में कैल्शियम होता है और ये हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए बहुत जरूरी है।

एनीमिया से बचाव 

ज्यादातर महिलाएं एनीमिया की प्रॉब्लम से परेशान रहती हैं। ऐसे में शरीर में आयरन या खून की कमी हो जाती है। इसके लिए अक्सर आयरन सप्लिमेंट्स लेने की नौबत आ जाती है। आप चाहें तो एनीमिया से छुटकारा पाने के लिए दूध में अंजीर, बादाम और मुनक्का डालकर ले सकते हैं। इनमें आयरन की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे खून की कमी पूरी होती है। अगर इसे रोजाना पिया जाए तो खून की कमी नहीं रहेगी।

ड्राई फ्रूट्स के फायदे : बच्चों शारीरिक और मानसिक विकास के लिए

बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास के लिए दूध बहुत जरूरी है। लेकिन ज्यादातर बच्चे दूध पीना पसंद नहीं करते। ऐसे में बच्चे को दूध में अंजीर, बादाम और मुनक्का मिलाकर दे सकते हैं। इससे बच्चे हमेशा स्वस्थ रहेंगे, जल्दी से बीमार नहीं पड़ेंगे और उनका विकास भी तेजी से होगा।

दिल की सेहत के लिए

अंजीर और बादाम में पोटेशियम होता है। वहीं मुनक्का एंटीऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर है। अंजीर, बादाम और मुनक्के वाला दूध दिल की सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इस दूध का सेवन दिल को स्वस्थ रखने के लिए किया जा सकता है।

स्किन के लिए 

बादाम, मुनक्का और अंजीर में मौजूद तत्व शरीर की अंदर से सफाई करते हैं। इससे स्किन में निखार आता है। बादाम में मौजूद फाइबर बॉडी से टॉक्सिन निकालने में मदद करता है।

अंजीर, बादाम और मुनक्का दूध में डालने का तरीका

  • भिगोए हुए बादाम, अंजीर, मुनक्का, खजूर, पिस्ता को बारीक कूटकर मिक्स कर लें।
  • अब एक गिलास दूध गर्म करने के लिए रख दें।
  • दूध में ड्राई फ्रूट के इस मिश्रण को मिला दें। 5-7 मिनट तक दूध को अच्छी तरह उबालें।
  • इस दूध को छानकर पी लें।
  • रोजाना रात में सोते समय इस दूध को पीने से कई समस्याओं में आराम मिलता है।
  • दूध में चीनी डालने की जरूरत नहीं, क्योंकि अंजीर, मुनक्का दूध को कुदरती मिठास देते हैं।
  • डायबिटीज के रोगियों को इस दूध का सेवन एक्सपर्ट की राय पर ही करना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :

बच्चों को अच्छी आदतें कैसे सिखाएं

एक नज़र में आज के मुख्य समाचार | Today’s Headlines At A Glance |

धनतेरस व लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Navratri 9 Guided Meditation by Gurudev Sri Sri Ravishankar

शहीद भगत सिंह : भारत के महान शहीद के बारे के बारे में तथ्य जो आप नहीं जानते

अध्यापक दिवस 5 सितम्बर | Teachers Day 5 September

त्योहारों के बारे में जाने

भगवान गणेश जी के स्‍थापना की विधि : गणेशोत्सव

हिंदी दिवस : 14 सितम्बर को क्यों मनाया जाता है? जाने राष्ट्रीय हिंदी दिवस के बारे में

जीवन में नैतिक मूल्य का महत्व Importance of Moral Values

बच्चों के मन से टीचर का डर कैसे दूर करे ?

बच्चों का पालन पोषण (Parenting)

ZyCoV-D COVID वैक्सीन को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए मंजूरी

Purchase Best & Affordable Discounted Toys From Amazon

Mrs. Shakuntla

MrsShakuntla M.A.(English) B.Ed, Diploma in Fabric Painting, Hotel Management. संस्था Art of Living के सत्संग कार्यकर्मो में भजन गाती हूँ। शिक्षा के क्षेत्र में 20 वर्ष के तजुर्बे व् ज्ञान से माता पिता, बच्चों की समस्यायों को हल करने में समाज को अपना योगदान दे संकू इसलिए यह वेबसाइट बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.