पंजाब में 8 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद, नाइट कर्फ्यू जारी, इंडोर में 500 और आउटडोर में 1000 गैदरिंग की छूट

सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट 8 फरवरी तक बंद

पंजाब में अभी स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे। मंगलवार को पंजाब सरकार ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों को 8 फरवरी तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा। सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में नो मास्क – नो सर्विस का नियम लागू रहेगा। इसके अलावा चुनाव आयोग की राहत के बाद पंजाब सरकार ने भी आउटडोर में एक हजार और इंडोर में 500 लोगों की गैदरिंग को छूट दे दी है।

पंजाब के गृह सचिव ने सभी डीसी, एसएसपी और पुलिस कमिश्नरों को आदेश भेज इसे सख्ती से लागू करने को कहा है। राज्य में कोरोना के केसों में कमी जरूर आ रही है लेकिन मौतें नहीं रुक रही हैं। जिस वजह से सख्ती बरकरार रखी गई है।

जारी रहेगी ऑनलाइन टीचिंग

नए आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूल, कॉलेज, यूनीवर्सिटी, कोचिंग इंस्टीट्यूट आदि बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन टीचिंग के लिए इन्हें खोला जा सकता है। यहां स्टूडेंट्स को नहीं बुलाया जा सकता। मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को इससे छूट दी गई है।

बार, जिम और सिनेमा 50% क्षमता के साथ खुलेंगे

पंजाब सरकार ने नए आदेश में साफ कर दिया है कि बार, जिम, सिनेमा, मल्टीप्लैक्स, रेस्टोरेंट, स्पा, स्पोर्ट्स कॉप्लैक्स, म्यूजियम, जू आदि 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। इनके कर्मचारियों को कोविड की डबल डोज जरूरी है।

पंजाब सरकार के जारी आदेश

Personality Development Tips For Your Childसर्दियों में गुड़ खाने के फायदे

सर्दियों में गुड़ खाने के फायदे

Mrs. Shakuntla

MrsShakuntla M.A.(English) B.Ed, Diploma in Fabric Painting, Hotel Management. संस्था Art of Living के सत्संग कार्यकर्मो में भजन गाती हूँ। शिक्षा के क्षेत्र में 20 वर्ष के तजुर्बे व् ज्ञान से माता पिता, बच्चों की समस्यायों को हल करने में समाज को अपना योगदान दे संकू इसलिए यह वेबसाइट बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.