बच्चों के मन में टीचर का डर

बच्चों के मन में टीचर का डरबच्चों के मन में टीचर का डरबच्चों के मन में टीचर का डरबच्चों के मन में टीचर का डर

बच्चों के मन में टीचर का डर दूर करना बहुत जरुरी है। क्योंकि बहुत से बच्चों के मन में टीचर का डर बिना वजह बैठ जाता है। बच्चों के मन में टीचर का डर की भावना ही बच्चे के पढाई में कमजोर रह जाने का सबसे बड़ा कारण बन जाती है। जिसके कारण बच्चे और टीचर का आपस में समन्वय ही नहीं बन पाता। और माता पिता व् टीचर उसके पढाई में कमजोर रह जाने का कारण और चीजों में ही ढूंढ़ते रहते है। कहीं आप का या आपके आस पास का कोई बच्चा इस डर से ग्रस्त तो नहीं ? बच्चों के मन में टीचर का डर की भावना को कैसे पहचाने ?

Symbol of nervousness

इसे भी पढ़िए : अध्यापक दिवस 5 सितम्बर | Teachers Day 5 September

बच्चों के मन में टीचर का डर है या नहीं ? पहचान करें

  1. क्लास रूम में बच्चे का कभी भी टीचर से कोई प्रश्न न पूछना
  2. टीचर के बुलाने पर टीचर के पास न जाना
  3. टीचर के कुछ भी पूछने पर उत्तर न देना
  4. टीचर को देखते ही छुपने की कोशिश करना
  5. सारा होमवर्क किये होने के बावजूद भी टीचर को होमवर्क दिखाने से घबराना
  6. स्कूल से बाहर अगर टीचर कहीं मिल जाये तो टीचर को wish ना करना और माता पिता के पीछे छुपना
  7. माता पिता के टीचर के बारे में बात करते ही चिढ़ना
  8. टीचर के सामने ना जाना
  9. टीचर की बताई बात समझ ना आने पर भी टीचर की हाँ में हाँ मिलाना
  10. माता पिता के सामने स्कूल ना जाना का बहाना बनाना
  11. क्लास रूम में टीचर के आते ही हाथो के नाखूनों को चबाना
  12. क्लास रूम में दूसरे बच्चो से दोस्ती ना करना

Purchase Best & Affordable Discounted Toys From Amazon

इसे भी पढ़िए :

बच्चों को अच्छी आदतें कैसे सिखाएं

Teacher & Students In A Class Room

बच्चों के मन में टीचर का डर का कारण

बच्चों के मन में टीचर का डर दूर करने से पहले हमे ये जानना बहुत जरूरी है की बच्चे के मन में टीचर का डर क्यों आता है ? ये डर कहाँ से पैदा होता है ? अगर हम इस टीचर का डर के कारण को जानने की कोशिश करेंगे तो ही उनके मन से इस डर को दूर करने की कोशिश कर सकते है। तो आइए हम इस डर के कारण को समझते है।

1 बच्चे के खाना न खाने पर माता पिता द्वारा टीचर से शिकायत करने की धमकी देना

2 बच्चा अगर दूध न पिये तो भी टीचर के नाम का डर दिखाना

3 बच्चे के कोमल मन पर टीचर की भय वाली छवि बनाना

4 छोटी छोटी बातों पर बच्चे द्वारा कहना न मानने पर टीचर के नाम का डर दिखाने का प्रयोग करना

5 फिल्मो व् कार्टून प्रोग्राम में टीचर के डर को देखना

6 माता पिता के द्वारा बच्चो को टीचर द्वारा की जाने वाली पिटाई का डर दिखाना

इसे भी पढ़िए :

बच्चों को अच्छी आदतें कैसे सिखाएं

एक नज़र में आज के मुख्य समाचार | Today’s Headlines At A Glance |

बच्चों के मन में टीचर का डर को दूर करने के उपाए

बच्चे एक कोरा कागज और गीली मिटी के सामान होते है। माता पिता व् आस पास का वातावरण जो उनके सीखा देते है वहीँ चीजे उनके दिमाग में बैठ जाती है क्योंकि 24 घंटे में से 18-19 घंटे वो अपने माता पिता की देख रेख में घर में ही बीतता है। इस लिए उनके मन में टीचर का डर न बैठे, माता पिता सजग होकर अपनी भूमिका निभा सकते है। अगर किसी कारणवश बच्चे के मन में टीचर का डर बैठ गया है तो उसको सूझ बुझ के साथ दूर भी किया जा सकता है।

1 बच्चे को कभी भी व् किसी भी कारण से टीचर का डर न दिखाए।

2 बच्चा अगर खाना न खाएं या दूध न पिए तो टीचर को शिकयत करने या टीचर से पिटाई करवाने का डर न दिखाकर, उनको खाना खाने व् दूध पीने के लाभ को रोचक ढंग से बताने की कोशिश करें। दूध को अलग अलग ढंग से शेक व् अन्य रूप में पिलाने के कोशिश करें।

3 टीचर से हर समय बच्चे की शिकायत न करें। बच्चे के सामने टीचर के पास उसकी अच्छी आदतों की प्रशंसा करें जिससे बच्चे के अंदर टीचर के सामने जाने का आत्म विश्वास पैदा हो।

4 बच्चे के सामने कभी भी टीचर की बुरी छवि न प्रस्तुत करें। जैसे : ये टीचर बच्चो की बहुत पिटाई करती है। ये टीचर बच्चे की बहुत insult करता है। ये टीचर बहुत डांटता है।

5 टी वी व् कार्टून की काल्पनिक दुनिया और असल दुनिया में अंतर के बारे में बच्चो को उदाहरणों से समझाने की कोशिश करते रहे।

6 बच्चो को हिंसात्मक फिल्मे व् कार्टून देखने से रुके व् अच्छे शिक्षादायक रोचक प्रोग्राम देखने के लिए प्रेरित करें।

7 बच्चे में साथ टीचर्स के अच्छे व्यव्हार के बारे में बात करें। जिस तरह घर पर खुल कर अपनी सारी मुशिकलें माता पिता को बता सकते है उसी तरह से स्कूल में भी वो टीचर्स को अपने माता पिता के समान मन कर अपनी बात रख सकते है।

8 बच्चे के दिमाग में इस बात को बिठाये कि जिस तरह से माता पिता गलती करने पर उनको डांटते भी है और सबसे ज्यादा प्यार भी करते है उसी तरह से टीचर्स भी सिर्फ गलती को सुधारने के लिए ही डांटते है। टीचर्स भी सभी बच्चो को माता पिता कि तरह ही प्यार करते है।

9 माता पिता को अगर ये पता लगता है की उनके बच्चे के मन में टीचर का डर है तो इस बारे में वो टीचर से खुल कर बात करें।

10 बच्चो को बाल कहानियों के माध्यम से गुरु और शिष्यों के उदहारण दे। जिससे बच्चो में गुरु (teacher) के प्रति आदर सम्मान की भावना पैदा हो।

student in jolly mood
student in jolly mood

माता पिता घर पर ही इन बातों को ध्यान में रख कर बच्चों के मन में टीचर का डर को पैदा न होने देने व् दूर करने में सजग होकर अपनी भूमिका निभा सकते है। बच्चे के मन में टीचर का डर दूर किया जा सकता है। इससे बच्चे के मानसिक व् सामाजिक विकास में आ रही मुशिकलों को दूर किया जा सकता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे 20 वर्ष के अनुभव से टीचर, माता पिता और बच्चो के जीवन में आ रही इस समस्या को हल करने में सहयता मिलेगी। इस तरह से बच्चों के मन में टीचर का डर को दूर किया जा सकता है।

Purchase Best & Affordable Discounted Toys From Amazon

इसे भी पढ़िए :

दिवाली 2021 : धनतेरस व लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

दिवाली की सम्पूर्ण जानकारी | All Detail About Diwali | दीपावली 2021 : 4 नवंबर (वीरवार)

FAQ

बच्चों के मन में टीचर का डर क्यों पैदा होता है ?

1 बच्चे के खाना न खाने पर माता पिता द्वारा टीचर से शिकायत करने की धमकी देना। 
2 बच्चा अगर दूध न पिये तो भी टीचर के नाम का डर दिखाना। 
3 बच्चे के कोमल मन पर टीचर की भय वाली छवि बनाना। 
4 छोटी छोटी बातों पर बच्चे द्वारा कहना न मानने पर टीचर के नाम का डर दिखाने का प्रयोग करना। 
5 फिल्मो व् कार्टून प्रोग्राम में टीचर के डर को देखना। 
6 माता पिता के द्वारा बच्चो को टीचर द्वारा की जाने वाली पिटाई का डर दिखाना। 

क्या बच्चे के मन में टीचर का डर पढाई में कमजोर रह जाने का कारण है?

हाँ। 

माता पिता कैसे पहचान करे कि बच्चे के मन में टीचर का डर है?

बच्चे की आदतों को देखे। 

क्या बच्चे के मन में टीचर के डर को दूर किया जा सकता है?

माता पिता सजग होकर अपनी भूमिका निभा सकते है। इस तरह से बच्चे के मन में टीचर के डर को दूर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े :

एक नज़र में आज के मुख्य समाचार | Today’s Headlines At A Glance |

माता-पिता के जानने योग्य जरूरी बातें

बच्चों को अच्छी आदतें कैसे सिखाएं

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी | Shri Krishna Janamashtmi 2021

जीवन में नैतिक मूल्य का महत्व Importance of Moral Values

बच्चों को मोबाइल / टीवी दिखाए बिना खाना कैसे खिलाये?

ZyCoV-D COVID वैक्सीन को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए मंजूरी

बच्चों का पालन पोषण (Parenting)

Purchase Best & Affordable Discounted Toys From Amazon

अध्यापक दिवस 5 सितम्बर | Teachers Day 5 September

Mrs. Shakuntla

MrsShakuntla M.A.(English) B.Ed, Diploma in Fabric Painting, Hotel Management. संस्था Art of Living के सत्संग कार्यकर्मो में भजन गाती हूँ। शिक्षा के क्षेत्र में 20 वर्ष के तजुर्बे व् ज्ञान से माता पिता, बच्चों की समस्यायों को हल करने में समाज को अपना योगदान दे संकू इसलिए यह वेबसाइट बनाई है।

33 thoughts on “बच्चों के मन में टीचर का डर

  1. Very appropriate solutions given by you.Useful both for teachers as well as parents.Good effort.Keep it up.

    1. such a wonderful learning as parents
      Thankyou for the guidence mam !! It is really helpful .keep coming with more topics like this

  2. What a great knowledge about treating students! Thanks for this post and will wait for another knowledgeable post

  3. Excellent work how to treat ur children when they r in learning period. It will definitely help both child and their parents.

  4. अति उत्तम 👌 लगे रहो👍 आपके इस प्रयास से कई बच्चों को हौसला मिलेगा और उनके माता-पिता के संख्या भी दूर होंगे 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published.