भगवान गणेश जी के स्‍थापना की विधि : 31/08/2022 गणेशोत्सव

गणेश स्‍थापना की विधि

गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश जी के स्‍थापना कैसे करें? स्‍थापना की विधि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें।

शुभ मुहूर्त 

गणेश चतुर्थी यानी भाद्र शुक्ल चतुर्थी तिथि का आरंभ 30 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 34 मिनट पर होगा। जबकि भाद्र शुक्ल चतुर्थी तिथि का समापन 31 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 23 मिनट पर होगा। इस साल गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता गणेशजी अपने साथ शुभ रवि योग भी लेकर आ रहे हैं। इस योग के बारे में कहा जाता है कि इस योग में सभी अशुभ योगों के प्रभाव को नष्ट करने की क्षमता होती है। यानी विघ्नहर्ता गणेशजी तमाम विघ्नों को दूर करके भक्तों का मंगल करने आ रहे हैं।

गणेश चतुर्थी 2022, शुभ मुहूर्त , इतिहास, गणेश चतुर्थी / गणेश पूजा, महत्व, विसर्जन / विदाई | गणेश विसर्जन की कथा |

पूजन सामग्री 

भगवान गणेश जी के स्‍थापना की पूजा के लिए गणेश प्रतिमा, जल कलश, पंचामृत, लाल कपड़ा, रोली, अक्षत यानी साबुत चावल, कलावा, जनेऊ, इलाइची, नारियल, चांदी का वर्क, सुपारी, लौंग पंचमेवा, घी, कपूर, पूजा के लिए चौकी, लाल कपड़ा और गंगाजल इत्यादि चीजों को इकट्ठा कर लें।

भगवान गणेश जी के स्‍थापना की विधि
Ganpati Bappa Morya

मूर्ति स्थापना की विधि

भगवान गणेश जी के स्‍थापना के लिए गणेश चतुर्थी के दिन सबसे पहले एक लाल वस्त्र चौकी पर बिछाएं। फिर उस लाल वस्त्र पर अक्षत छिड़कें और उसके ऊपर भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित करें। इसके बाद गणेश भगवान को स्नान कराएं। रिद्धि-सिद्धि के रूप में प्रतिमा के दोनों ओर एक-एक सुपारी भी रखें।

पूजा विधि

भगवान गणेश जी के स्‍थापना के लिए गणेश भगवान की प्रतिमा की स्‍थापना के बाद गणेश जी को सिंदूर लगाएं। गणपति की मूर्ति के पास तांबे या चांदी के कलश में जल भरकर रख लें। उस कलश को गणपति के दांई ओर रखें और उन्हें चांदी का वर्क लगाएं। इसके उपरान्त उन्हें जनेऊ, लाल पुष्‍प, दूब, मोदक, नारियल आदि सामग्री अर्पित करें। आखिरी में उनकी आरती उतारें और भोग लगाएं।

मंत्र का जप

भगवान गणेश जी के स्‍थापना के समय‘वक्रतुंड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे दे सर्व कार्येषु सर्वदा।। मंत्र का जप करें।

भोग सामग्री

भगवान गणेश जी के स्‍थापना के समय, गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक यानी कि जब तक भगवान गणेश घर में रहते हैं तब तक उनका एक परिवार के सदस्‍य की तरह ध्‍यान रखा जाता है। गणपति को दिन भर में 3 बार भोग लगाना अनिवार्य होता है। वैसे गणपति को मोदक अति प्रिय होते हैं इसलिए इसका भोग लगाना चाहिए। लेकिन आप चाहें तो गणेश जी को बेसन के लड्डू का भी भोग लगा सकते हैं।

FAQ

भगवान गणेश जी की स्‍थापना कब की जाती है ?

गणेश चुतर्थी पर.

2022 में गणेश चुतर्थी कब है ?

30 अगस्त 2022

भगवान गणेश जी की स्‍थापना के लिए शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) क्या है?

30 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 34 मिनट पर होगा। जबकि भाद्र शुक्ल चतुर्थी तिथि का समापन 31 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 23 मिनट

पढ़िए और जाने नई जानकारियां

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश उत्सव, 7 सितम्बर 2021 : इतिहास व् महत्व

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी | Shri Krishna Janamashtmi 2021 में कब और कैसे मनाएं

ईश्वर है या नहीं ? भक्त और भगवान का अटूट रिश्ता

Purchase Best & Affordable Laptop From Amazon

Heavy Discount on Health & Personal Care Products on Amazon

Discounted Kitchen & Home Appliances on Amazon

Mrs. Shakuntla

MrsShakuntla M.A.(English) B.Ed, Diploma in Fabric Painting, Hotel Management. संस्था Art of Living के सत्संग कार्यकर्मो में भजन गाती हूँ। शिक्षा के क्षेत्र में 20 वर्ष के तजुर्बे व् ज्ञान से माता पिता, बच्चों की समस्यायों को हल करने में समाज को अपना योगदान दे संकू इसलिए यह वेबसाइट बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.