यह भी कट जाएगा : प्रेरणादायक कहानी

माता-पिता के जानने योग्य जरूरी बातें

प्रेरणादायक कहानी : यह भी कट जाएगा

एक बार एक राजा की सेवा से प्रसन्न होकर एक साधू नें उसे एक ताबीज दिया और कहा की राजन इसे अपने गले मे डाल लो और जिंदगी में कभी ऐसी परिस्थिति आये की जब तुम्हे लगे की बस अब तो सब ख़तम होने वाला है, परेशानी के भंवर मे अपने को फंसा पाओ, कोई प्रकाश की किरण नजर ना आ रही हो, हर तरफ निराशा और हताशा हो तब तुम इस ताबीज को खोल कर इसमें रखे कागज़ को पढ़ना, उससे पहले नहीं।

प्रेरणादायक कहानी : यह भी कट जाएगा

राजा ने वह ताबीज अपने गले मे पहन लिया !
एक बार राजा अपने सैनिकों के साथ शिकार करने घने जंगल मे गया!

एक शेर का पीछा करते करते राजा अपने सैनिकों से अलग हो गया और दुश्मन राजा की सीमा मे प्रवेश कर गया, घना जंगल और सांझ का समय,य तभी कुछ दुश्मन सैनिकों के घोड़ों की टापों की आवाज राजा को आई और उसने भी अपने घोड़े को एड लगाई, राजा आगे आगे दुश्मन सैनिक पीछे पीछे! बहुत दूर तक भागने पर भी राजा उन सैनिकों से पीछा नहीं छुडा पाया !

प्रेरणादायक कहानी : यह भी कट जाएगा

भूख प्यास से बेहाल राजा को तभी घने पेड़ों के बीच मे एक गुफा सी दिखी, उसने तुरंत स्वयं और घोड़े को उस गुफा की आड़ मे छुपा लिया! और सांस रोक कर बैठ गया, दुश्मन के घोड़ों के पैरों की आवाज धीरे धीरे पास आने लगी ! दुश्मनों से घिरे हुए अकेले राजा को अपना अंत नजर आने लगा, उसे लगा की बस कुछ ही क्षणों में दुश्मन उसे पकड़ कर मौत के घाट उतार देंगे! वो जिंदगी से निराश हो ही गया था, की उसका हाथ अपने ताबीज पर गया और उसे साधू की बात याद आ गई! उसने तुरंत ताबीज को खोल कर कागज को बाहर निकाला और पढ़ा! उस पर्ची पर लिखा था —“यह भी कट जाएगा”

प्रेरणादायक कहानी : यह भी कट जाएगा

राजा को अचानक ही जैसे घोर अन्धकार मे एक ज्योति की किरण दिखी, डूबते को जैसे कोई सहारा मिला ! उसे अचानक अपनी आत्मा मे एक अकथनीय शान्ति का अनुभव हुआ ! उसे लगा की सचमुच यह भयावह समय भी कट ही जाएगा, फिर मे क्यों चिंतित होऊं ! अपने प्रभु और अपने पर विश्वासरख उसने स्वयं से कहा की हाँ, यह भी कट जाएगा और हुआ भी यही, दुश्मन के घोड़ों के पैरों की आवाज पास आते आते दूर जाने लगी, कुछ समय बाद वहां शांति छा गई! राजा रात मे गुफा से निकला और किसी तरह अपने राज्य मे वापस आ गया

यह सिर्फ किसी राजा की कहानी नहीं है
यह हम सब की कहानी है ! हम सभी परिस्थिति, काम, तनाव के दवाव में इतने जकड जाते हैं
की हमे कुछ सूझता नहीं है,हमारा डर हम पर हावी होने लगता है, कोई रास्ता, समाधान दूर दूर तक नजर नहीं आता, लगने लगता है की बस, अब सब ख़तम, है ना ?

जब ऐसा हो तो 2 मिनट शांति से बेठिये, थोड़ी गहरी गहरी साँसे लीजिये ! अपने आराध्य को याद कीजिये और स्वयं से जोर से कहिये –यह भी कट जाएगा ! आप देखिएगा एकदम से जादू सा महसूस होगा, और आप उस परिस्थिति से उबरने की शक्ति अपने अन्दर महसूस करेंगे !
आजमाया हुआ है! बहुत कारगर है

यह सूत्र जीवन मे मुझे प्रेरणा देता है,आशा है जैसे यह प्रेरणादायक कहानी मेरे लिए जीवन सूत्र है, आपके जीवन मे भी प्रेरणादायक सिद्ध होगा।

इसे भी पढ़िए :

बच्चों को मोबाइल / टीवी दिखाए बिना खाना कैसे खिलाये?

ईश्वर है या नहीं ? भक्त और भगवान का अटूट रिश्ता

जीवन में नैतिक मूल्य का महत्व Importance of Moral Values

Purchase Best & Affordable Discounted Toys From Amazon

Discounted Kitchen & Home Appliances on Amazon

Mrs. Shakuntla

MrsShakuntla M.A.(English) B.Ed, Diploma in Fabric Painting, Hotel Management. संस्था Art of Living के सत्संग कार्यकर्मो में भजन गाती हूँ। शिक्षा के क्षेत्र में 20 वर्ष के तजुर्बे व् ज्ञान से माता पिता, बच्चों की समस्यायों को हल करने में समाज को अपना योगदान दे संकू इसलिए यह वेबसाइट बनाई है।

8 thoughts on “यह भी कट जाएगा : प्रेरणादायक कहानी

  1. ਸੱਚਮੁੱਚ ਹੀ ਤਾਂ ਇਹਨੂੰ ਪੜ੍ਹ ਕੇ ਬਹੁਤ ਅੱਛੀ ਪ੍ਰੇਰਨਾ ਮਿਲਦੀ ਹੈ l

  2. Valuable very inspiring 👍💕aisi story bar bar likho
    Thanks Thanks a lot 🙏💕May God bless you 🙏💕

  3. अच्छी बातें पूरी दुनिया के लोगों तक पहुंचा पायें, इस ज्ञान की रोशनी को जगह- जगह पहुंचा पायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.