Google users को अब टू-स्टेप वेरिफिकेशन 2SV करना अनिवार्य, जाने 2SV को करने का सारा process

Google users को अब टू-स्टेप वेरिफिकेशन 2SV करना अनिवार्य, जाने 2SV को करने का सारा process

Google अकाउंट के सभी यूजर्स को अब टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2SV) करना अनिवार्य हो गया है। Google  9 नवंबर से सभी google users  के लिए 2SV लागू कर रही है। Google द्वारा ये बदलाव users  की सिक्योरिटी के लिए कर रही है। इस verification process  के बाद आपके अकाउंट में Login की एक नई security layer  जुड़ जाएगी। तो जानते है टू-स्टेप वेरिफिकेशन  2 SV को करने का सारा process…

2SV (टू-स्टेप वेरिफिकेशन) को On का Process 

Search Google Two Step Verification in Google Search 

यहां पहला ही Search Result  वेरिफिकेशन का होगा। उस पर क्लिक करें 

आप directly  www.google.com/landing/2step/ पर भी जा सकते हैं

अब ऊपर की तरफ Get Started पर क्लिक करें

एक नया पेज ओपन होगा उस पर नीचे की तरफ Get Started पर क्लिक करें

अपनी Email  ID और Password  enter कर login  करें

अब आपके स्मार्टफोन की डिटेल आएगी। यहां नीचे की तरफ CONTINUE पर क्लिक करें

आपका फोन नंबर आएगा। नीचे की तरफ से टेक्स्ट या कॉल को सिलेक्ट करके SEND पर क्लिक करें

अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालकर NEXT करें

अब अपने टू स्टेप वेरिफिकेशन को टर्न ऑन कर लें

Google users को अब टू-स्टेप वेरिफिकेशन 2SV करना अनिवार्य, जाने 2SV को करने का सारा process

Google 2SV का ऐलान

Google  ने इसी साल 2SV को लागू करने का ऐलान किया था। कंपनी ने साल की शुरुआत में अपनी Blog  Post में कहा था कि 2021 के आखिर तक हम 2SV में 150 मिलियन (15 करोड़) गूगल यूजर्स को ऑटो-इनरोल करने का प्लान बना रहे हैं। 

इसे ऑन करने के लिए 2 मिलियन (20 लाख) यूट्यूब क्रिएटर्स की जरूरत है। अब 9 नवंबर को 2SV फीचर ऑटोमैटिक एक्टिव हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल टू-स्टेप वेरिफिकेशन को सक्षम करने के लिए सभी यूजर्स को ईमेल और इन-ऐप वेरिफिकेशन भेज रहा है। मैसेज में कहा जा रहा है कि यदि वेरिफिकेशन प्रोसेस अनेबल नहीं है, तो यह 9 नवंबर को ऑटोमैटिक एक्टिव हो जाएगी।

Google users को अब टू-स्टेप वेरिफिकेशन 2SV करना अनिवार्य, जाने 2SV को करने का सारा process

2SV के लिए फोन जरूरी

टू-स्टेप वेरिफिकेशन का सीधा मतलब है कि आपको अपने लॉगइन तक पहुंचने के लिए एक एक्स्ट्रा स्टेप को फॉलो करना  होगा। यानी आपके अकाउंट की सिक्योरिटी पहले की तुलना में बढ़ जाएगी। इस प्रोसेस के दौरान जब भी आप अपने गूगल अकाउंट पर लॉगइन करेंगे तो पासवर्ड के साथ OTP की भी जरूरत होगी। इसके बिना अकाउंट लॉगइन नहीं होगा। यानी कोई भी आसानी से आपके अकाउंट को हैक नहीं कर पाएगा।

FAQ

गूगल 2 step वेरफिकेशन कब से अनिवार्य है?

Google 2SV का क्या मतलब है?

टू-स्टेप वेरिफिकेशन का सीधा मतलब है कि आपको अपने लॉगइन तक पहुंचने के लिए एक एक्स्ट्रा स्टेप को फॉलो करना  होगा। यानी आपके अकाउंट की सिक्योरिटी पहले की तुलना में बढ़ जाएगी। इस प्रोसेस के दौरान जब भी आप अपने गूगल अकाउंट पर लॉगइन करेंगे तो पासवर्ड के साथ OTP की भी जरूरत होगी।

Google 2 step वेरफिकेशन कब से अनिवार्य है?

Google  9 नवंबर से सभी google users  के लिए 2SV लागू कर रही है।

क्या Google 2 step verification के लिए क्या phone होना जरूरी है?

इस प्रोसेस के दौरान जब भी आप अपने गूगल अकाउंट पर लॉगइन करेंगे तो पासवर्ड के साथ OTP की भी जरूरत होगी। इसलिए phone होना जरूरी है.

Google 2 step verification कैसे करें?

  • Search Google Two Step Verification in Google Search 
  • यहां पहला ही Search Result  वेरिफिकेशन का होगा। उस पर क्लिक करें 
  •  आप directly  www.google.com/landing/2step/ पर भी जा सकते हैं
  • अब ऊपर की तरफ Get Started पर क्लिक करें

  • जरूर पढ़े :

    एक नज़र में आज के मुख्य समाचार | Today’s Headlines At A Glance | 5 नवंबर 2021, शुक्रवार

    Child Development and Psychology Selected Notes In Punjabi Part-3

    JioPhone Next 4G Smartphone फाइनली लॉन्च, कीमत 6499 रुपए

    Metaverse : Facebook ने अपना नाम बदलकर किया Meta

    बच्चों को अच्छी आदतें कैसे सिखाएं

    बच्चों को मोबाइल / टीवी दिखाए बिना खाना कैसे खिलाये?

    बच्चों के मन में टीचर का डर

    जीवन में नैतिक मूल्य का महत्व Importance of Moral Values

    बच्चों का पालन पोषण (Parenting)

    One thought on “Google users को अब टू-स्टेप वेरिफिकेशन 2SV करना अनिवार्य, जाने 2SV को करने का सारा process”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.