About Us

मेरा नाम शकुंतला है और मैंने M.A.(English) B.Ed, Diploma in Fabric Painting, Hotel मैनेजमेंट किया है। मैं संगीत में भी बहुत रूचि रखती हूँ। संस्था Art of Living के सत्संग कार्यकर्मो में भजन गाती हूँ। करीब 20 साल से स्कूल में अध्यापन का कार्य करते हुए मेरा Interest Blogging में हुआ। तब मैंने अपने पति के साथ मिलकर इस वेबसाइट को शुरू किया। जिससे मैं अपने 20 वर्ष के तजुर्बे व् ज्ञान से माता पिता, बच्चों की समस्यायों को हल करने में समाज को अपना योगदान दे संकू। यह वेबसाइट इन विषयो पर आधारित एक ब्लॉग हैं : सरकारी नौकरी के बारे में सूचना, नैतिक मूल्य, बच्चों का पालन पोषण, दाखिला, आध्यात्मिक दुनिया।

सरकारी नौकरी के बारे में सूचना (Government Job Alerts)

आजीविका सम्बन्धी युवाओ को ज्ञान देना। उनकी योग्यता व रूचि के अनुरूप व्यवसायों का चुनाव करने में सहायता करना। सरकारी नौकरियों के निकले विज्ञापनों की जानकारी साझा करना।

नैतिक मूल्य (Moral Value)

बच्चों में नैतिक मूल्य पैदा करने के लिए लेख व् कहानियों के माध्यमो से सुझाव देना। प्रेरणा सम्बन्धी लेख से युवाओ में जोश भरना, उनकी रूचि और उनके अंदर छुपी प्रतिभाओं को बाहर निकलाना। जीवन में नीरसता को खतम कर जीवन को खुशहाल बनाना।

बच्चों का पालन पोषण (Parenting)

माता पिता को अपने बच्चों की मूल्यों और संस्कारो पर आधारित परवरिश के सुझावों को साझा करना है। ताकि वो अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दे सके.

दाखिला (Admissions)

भारत के विभिन्न विशवविधालय व् शैक्षिक संस्थानों में दाखिला सम्बन्धी नोटिस को साँझा करना। वर्तमान समय के अनुरूप बच्चों, युवाओ व माता पिता को शिक्षा सम्बन्धी उचित मार्गदर्शन करना। शिक्षा सम्बन्धी आ रही समस्याओं के निवारण सम्बन्धी सुझाव देना ।

आध्यात्मिक दुनिया (Spiritual World)

आध्यात्मिक विषय से सम्बंधित विचार साँझा करना। जीवन जीने की कला संबंधी विषय पर आर्टिकल्स के माध्यम से जीवन में आती परेशानियों को दूर करने से सम्बंधित सुझाव देना। आध्यात्मिक विषय से जुडी कहानियाँ सांझी करना।

मैं ऊपर वर्णित विषयो पर आधारित ब्लॉग लिख कर छात्रों, माता पिता,युवाओं की मदद करने की कोशिश करती हूँ। मेरे द्वारा इस ब्लॉग वेबसाइट में उपरोक्त उदेश्यो की पूर्ति के लिए उचित व् अच्छी जानकरी साझा की जाती है। जिससे समाज के सभी वर्ग बच्चे, अभिभावक, माता पिता व् युवाओ की सहायता हो सके। इस साइट का एक Youtube चैनल भी है, इस लिंक के माध्यम से आप अलग अलग विषयो की जानकारी सुन सकते हो।


एक नज़र में आज के मुख्य समाचार | Today’s Headlines At A Glance

राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, खेल-कूद, बॉलीवुड / मनोंरजन, व्यापार, तकनीकी जगत के ताजा तरीन संक्षिप्त (Brief) मुख्य समाचार हिंदी में प्राप्त करें | Today’s Headlines At A Glance In Hindi of National, International, Political, Sports, Bollywood / Entertainment, Business, Sports, Technology, Auto World.

Mrs. Shakuntla

Email : shakuntlablogger21@gmail.com