
Table of Contents
AICTE Pragati Scholarship Scheme 2021-22 : यह एक MHRD Scheme है जिसे Specially Girls Candidates को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से All India Council Technical Education (अखिल भारतीय परिषद तकनीकी शिक्षा) द्वारा Implement किया गया है.
AICTE Pragati Scholarship Scheme 2021-22 के लिए Application मांगे गए है. यदि आप भी ए AICTE कोर्स से पढाई कर रहे महिला छात्र है तो आपको इस योजना का अवशय फायदा लेना चाहिए.
Eligibility Criteria For Degree & Diploma
AICTE Pragati Scholarship 2021-22 Diploma और Degree के लिए अलग-अलग Eligibility और Benefits Transfer करती है.
आइये पहले जानते है Diploma Courses & Degree Courses के लिए Eligibility Criteria क्या रखा गया है.
For Diploma
1) संबंधित वर्ष के लिए की AICTE अप्रूवल संस्था होनी चाहिए.
2) प्रगती छात्रवृत्ती योजना का फायदा लेने के लिए उमीदवार diploma courses से Admitted Girls students होने चाहिए.
3) a) उम्मीदवार को Diploma level के Courses के First year में Admission दिया जाना चाहिए.
या फिर,
b) एआईसीटीई में से किसी में lateral entry के माध्यम से Diploma level के courses का second year होना चाहिए.
4) योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने के वर्ष और डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के सत्र के बीच की अंतराल अवधि दो वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
5) प्रति परिवार अधिकतम दो Girls Candidates eligible हैं.
6) यदि कोई candidate subsequent year में failed/ drop out हो जाता है, तो वह आगे की छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं होगा.
7) सभी स्रोतों से परिवार की income रुपये 8 लाख प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
यदि इस प्रकार से ऊपर दिए गए पात्रता मानदंड प्रगती स्कॉलरशिप के लिए आप पुरे करते है तो आपको जरुर ऑनलाइन अप्लाई करना चाहिए.
उससे पहले एक और जरुरी बात राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा जारी valid income certificate जरुर प्राप्त करे.
For Degree
AICTE Pragati Scholarship 2021-22 एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों में से किसी भी lateral entry के माध्यम से diploma level के courses के प्रथम वर्ष या फिर डिप्लोमा स्तर के दूसरे वर्ष का मे प्रवेश पा चुके लड़की आवेदक के लिए यह छात्रवृत्ती है.
तथा डिप्लोमा courses के अलावा UG Degree Level Course/Programme से अध्ययन करने वाली Female candidates जो लेटरल एंट्री के माध्यम से डिग्री कोर्स के पहले वर्ष या डिग्री कोर्स के दूसरे वर्ष में प्रवेश दिए गए उमीदवार भी इस योजना के लिए apply कर सकते है.
AICTE Pragati Scholarship 2021-22 के तहत एआईसीटीई द्वारा कुल 5,000 तक छात्रवृत्तियां distribute की जाती हैं.
यदि प्रगती स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त नहीं होते है तो इस छात्रवृत्ति की बाकि बची संख्या को AICTE Pragati Scholarship 2021-22 SCHEME FOR GIRL STUDENTS For DEGREE में Transfer कर दी जाती है.
कौन अप्लाई कर सकता है
AICTE Pragati Scholarship 2021-22 : सभी पात्र लड़कियां जो निचे दिए गए 13 केंद्र शासित प्रदेशों से और उत्तर पूर्वी राज्यों से belong करती है तो वह प्रगती ऑनलाइन छात्रवृत्ति फार्म Submit कर सकती हैं.
अ.न. | राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के नाम |
1 | अंडमान और निकोबार द्वीप |
2 | अरुणाचल प्रदेश |
3 | असम |
4 | जम्मू और कश्मीर |
5 | त्रिपुरा |
6 | दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव |
7 | नागालैंड |
8 | मणिपुर |
9 | मिज़ोरम |
10 | मेघालय |
11 | लक्षद्वीप |
12 | लद्दाख |
13 | सिक्किम |
ऊपर दिए गए सभी उत्कोतर पुर्वी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशो में रहने वाली/पढ़ने वाली लडकियों को AICTE द्वारा प्रगति छात्रवृत्ती लाभ दिए जाते है.


छात्रवृत्ती कितनी है
AICTE Pragati Scholarship 2021-22 योजना में आवेदन करने वाले हर लडकियों को प्रत्येक वर्ष के लिए रुपये 30,000 / – या फिर हर महीने 2,000/- रुपये कोर्स अवधी ख़त्म होने तक का इन दोनों में से जो कम हो उतना प्रगती scholarship benefits मिलता है.
मतलब प्रथम वर्ष के लिए अधिकतम 3 वर्ष और Lateral entry के माध्यम से द्वितीय वर्ष के लिए प्रवेशित को Admission fees के माध्यम से girls applicants को lump sump amount के रूप में दिया जाता है.
Scholarship Selection Criteria.
AICTE Pragati Scholarship 2021-22 merit list अनुसार चयन के बाद, पुरस्कार विजेता को annually base पर DBT mode के माध्यम से छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा.
उम्मीदवार का चयन केवल AICTE approved institutions में से किसी एक में echnical Diploma course को पूरा करने के लिए qualifying examination की Merit List के आधार पर किया जाएगा.
इसका अर्थ marks के percentage के आधार पर First year और Second year (lateral entry के माध्यम से) 10 वीं या उससे समकक्ष परीक्षा में प्राप्त किये गए अंको के आधार पर होगा.
ऊपर बताये अनुसार scholarship allotment छात्रवृत्ति के अनुसार राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश wise मेरिट सूची तैयार की जाएगी.
मेरिट लिस्ट के आधार पर सही उमीदवारो का चयन करने पर यदि Tie हो जाता है मतलब समान एक से ज्यादा आवेदक मेरिट में आते है तो उस समय निचे दिए गए आधार पर प्रगति स्कॉलरशिप selection किया जाता है.
1) आयु के आधार पर :-
यदि उमीदवार percentile प्राप्त करने के मामले में qualifying examination मे समानता को नहीं तोड़ पाते तो उस समय चयनित उम्मीदवार बड़ी उम्र के आवेदक को उच्च रैंक माना जाएगा और वह चयनित छात्र होगा.
2) वार्षिक पारिवारिक आय के मामले में :-
यदि उम्र सीमा में भी आवेदकों में समानता आ जाती है तो उस समय इनकम criteria को देखा जायेगा मतलब परिवार की कम आय वाली girl candidate छात्रवृत्ति के लिए उच्च रैंकिंग में बस जाएगी.
Last date
AICTE Pragati Scholarship 2021-22 Last date – 31/12/2021
स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरे?
Director/Principal/Head of the institute द्वारा जारी किया गया Certificate. (Annexure-I),
Mark sheet Class 10th/ 12th / Others जो भी लागु होगा.
Scan की गयी Passport size photograph और signature फाइल्स.
Scanned Copy of admission letter to Diploma/Degree course.
Tuition Fee Receipt कॉपी जो clearly औरे separately दिखनी चाहिए की tuition fee paid कितनी की है.
आधार सीडेड बैंक पास बुक की स्कैन की हुई कॉपी जिसमे छात्र का पूरा नाम, बैंक खाता नंबर, IFSC कोड और उचित स्थान पर चिपकाए गए फोटो, जिसे बैंक द्वारा चिपकाए जाना अनिवार्य है जो उनके द्वारा रबर स्टांप के साथ प्रबंधक द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित किया गया हो.
तहसीलदार या समकक्ष सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी annual family income certificate जो 2019-20 का होना चाहिए. (Annexure-II),
माता-पिता द्वारा किया गया Declaration जिसमे उन्होंने यह कहते हुए विधिवत हस्ताक्षर किए होने चाहिए कि उनके बच्चे द्वारा प्रदान की गई जानकारी सही है और किसी भी स्तर पर गलत पाए जाने पर प्रगती छात्रवृत्ति राशि वापस कर दी जाएगी. (Annexure-III),
यदि आवेदक reservation category से है तो SC/ST/OBC Certificate जो लागु होगा.
यह सम्पूर्ण दस्तावेजो की कॉपी आपको पहले scan करके रखनी है. स्कैन होने के बाद आवेदन भरने की तरफ बढे.
How to apply online
Applicants को अपने संस्थान जहां उम्मीदवार पहले से अध्ययन कर रहा है AICTE Pragati Scholarship 2021-22 Application Form Verification करने के लिए जाना आवश्यक है.
संबंधित राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों के तकनीकी शिक्षा विभाग याने की DTE कार्यालयों को इन आवेदनों की जाँच दूसरे स्तर की जाँच के रूप में करना होता है.
सबसे पहले आवेदक को National Scholarship Portal पर New Registration करना पढ़ेगा.
Registration NSP Portal पर कैसे करना है इसके बारे मे अलग से जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है Because National Scholarship Portal NSP काफी आसान है.
- State,
- Scholarship Category,
- Name Of Students,
- Scheme Type,
- Date of Birth,
- Gender,
- Mobile Number,Email,
- Bank IFSC Code,
- Bank Account Number,
- Bank Name,
- Aadhar Number.
अब ऊपर दी गयी सभी जानकारी प्रगती स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे भरने के बाद कुछ check box पर click करना है और Capcha code भरना होगा जो दिया जायेगा.
- अंत मे Register इस ऑप्शन पर Tap करे.
जैसे ही इस process को complete किया जायेगा. आगे की window OTP verification के लिए आगे बढेगा.
AICTE Pragati Scholarship Login, Scheme Selection & Verification.
Next step मे पहले Mobile number या फिर email के द्वारा verification किया जायेगा जो आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर प्राप्त होगा.
Verification
5 Digit One time password अब दर्ज करे जो ईमेल और मोबाइल पर आता है. इसके बाद Confirm OTP पर क्लिक करना होगा.
Confirmation
इस प्रकार से आपका NSP Login AICTE Pragati Scholarship 2021-22 के लिए हो जायेगा आपको NSP user name और password मिल जायेगा.
अब लॉग इन करने के लिए “Continue” पर क्लिक करे. आगे इसके बाद ही आवेदन भरने के लिए आप्शन मिलेगा.
Login.
जैसे ही लॉग इन करेंगे system national scholarship portal पहले Password Change करने को कहेंगे जो आपको करना होगा. नया पासवर्ड और पुराना password की मदत से पासवर्ड बदले.
- Login करने के लिए अपना User id को दर्ज करे.
- अब Password को भी लिखे.
- दिया गया कैप्चा कोड जैसे के तैसे लिखे.
- अब Login पर क्लिक करना होगा.
इस तरह से login aicte pragati scholarship 2021-2022 के लिए होने पर आवेदन को पूरा करे.
How To Fill Form Online.
- Application Form दिखाई देगा उसे क्लिक करना पढ़ेगा.
- अब आवेदक के माता, पिता और बाकि जानकारी भरनी होगी.
- अपने संस्थान और पिछले course की जानकारी भी भरनी होगी.
- अंत मे Save & Continue पर क्लिक करना है.
इस तरह से पहली step pragati scholarship application form 2021-22 की पूरी होगी. अब दूसरी और अंतिम step भरनी होगी.
Final Submission AICTE Pragati Scholarship Form.
इससे पहले पूरा एप्लीकेशन भर लिया गया है. अब बस Scheme select करनी है.
- अपना block, district आदि भरे.
- Select करे AICITE – PRAGATI SCHOLARSHIP SCHEME FOR GIRL STUDENT (TECHNICAL DEGREE) चेक बॉक्स.
- अब Final Submit पर क्लिक कर देना है.
इस तरह आवेदन पूरा हुवा इसकी print out करे और अपने college मे सभी जरुरी दस्तावेज को लगाकर submit करे.
Renewal Application 2021-22.
प्रगति छात्रवृत्ति योजना 2021 नवीकरण आवेदन पत्र भरने से पहले निम्नलिखित निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
उम्मीदवार अपने पंजीकृत User Id और Password के माध्यम से AICIT Porta में Login करके अपने सही Documents Upload करे.
इस मामले में आपको मुख्य रूप से 3 documents पहले प्राप्त करने है जैसे की,
- पदोन्नति प्रमाणपत्र,
- ट्यूशन शुल्क की रसीद,
- विविध शुल्क की रसीद,
ट्यूशन शुल्क प्रतिपूर्ति संस्था द्वारा जारी किए गए शिक्षण शुल्क भुगतान रसीद के बिना विचार नहीं किया जाएगा.
दस्तावेज clear होने चाहिए. असफल होने पर, आपके दस्तावेज़ को प्रतिपूर्ति के उद्देश्य के लिए नहीं माना जाएगा.
नवीकरण आवेदन जमा करने से पहले, छात्रों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है कि आवेदन पत्र में Promotion Certificate, Tuition Fee Receipt और Miscellaneous Fee Receipt आदि को सही तरीके से अपलोड किया गया है या नहीं.
आवेदन जमा करने के बाद, दावे के समर्थन में किसी भी बचे हुए / अतिरिक्त दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए आगे अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा.
रिन्यूअल आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि इस प्रकार है. Fail होने पर, आपके मामले को बंद माना जाएगा.
Helpline For Pragati Scholarship.
आपको AICTE Pragati Scholarship 2021-22 application form pdf की मदत से भी इसकी जानकारी मिल सकती है.
इस फाइल के द्वारा आप तक इस योजना का पहुचाया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए Pragati scholarship pdf को पढ़े.
इसे भी पढ़िए :
बच्चों को अच्छी आदतें कैसे सिखाएं
एक नज़र में आज के मुख्य समाचार | Today’s Headlines At A Glance |
दिवाली की सम्पूर्ण जानकारी | All Detail About Diwali | दीपावली 2021 : 4 नवंबर (वीरवार)
दिवाली 2021 : धनतेरस व लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त व पूजा विधि
आर्यन खान केस update: आज घर जाने के लिए, शाम 5:30 बजे की समय सीमा
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को
Navratri 9 Guided Meditation by Gurudev Sri Sri Ravishankar
शहीद भगत सिंह : भारत के महान शहीद के बारे के बारे में तथ्य जो आप नहीं जानते