Metaverse : Facebook ने अपना नाम बदलकर किया Meta

Meta का क्या है मतलब ? Metaverse क्या है ? जानिए

Meta का क्या है मतलब ? Metaverse क्या है ? जानिए

फेसबुक इंक (Facebook Inc) ने गुरुवार को अपने रीब्रांड के तौर पर अपना नाम चेंज कर लिया. कंपनी ने कहा कि वह खुद को “Meta” के रूप में रीब्रांड करेगी. सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि कंपनी का नया नाम बताता है कि कंपनी अपने नए मेटावर्स (Metaverse) के निर्माण पर फोकस्ड है.

हम इसे महज एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक ही सीमित नहीं रखना चाहते हैं और अब जो हम करने जा रहे हैं उसके लिए नए नाम के साथ जाने की जरूरत थी, जिससे सभी को ये पता लग सके कि हम क्या कर रहे हैं और क्या करने जा रहे हैं. 

आप (यूजर्स) पर क्या होगा असर

फेसबुक का बतौर कंपनी नाम बदलकर मेटा किया गया है.  कंपनी के बाकी प्लेटफॉर्म्स जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप को इन्हीं नामों से जाना जाएगा. यानी नाम बदलने से यूजर्स पर सीधे तौर पर कोई असर नहीं होगा।

Meta का क्या है मतलब ? Metaverse क्या है ? जानिए

Meta का अर्थ :  

Facebook के सीईओ मार्क जकरबर्ग के मुताबिक मेटा का ग्रीक में मतलब Beyond होता है, यानी हद से पार. इसको ऐसे समझ सकते हैं कि कंपनी का नाम फेसबुक से बदलकर मेटा इसलिए किया गया है ताकी इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहीं ज्यादा आगे एक वर्चुअल दुनिया में ले जाया जा सके. 

Metaverse क्या है  

Metaverse एक ऐसी वर्चुअल दुनिया होगी जिसमें लोग अपने कमरे में बैठ कर एक साथ कई जगहों पर अलग अलग अवतार के जरिए अलग अलग काम कर सकते हैं. इंटरनेट की इस नई दुनिया को मेटावर्स का नाम दिया गया है. मेटावर्स तकनीक का ऐसा ब्रह्मांड जिसमें आभासी तौर पर इंसान उन जगहों पर मौजूद हो सकता है, जिसे वर्चुअल एंड ऑगमेंटेड रियलिटी यानी संवर्धित वास्तविकता के जरिए हासिल किया जा सके. वैसे तो वीडियो गेम्स में इस तर्ज पर काफी काम हो चुका है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों की दुनिया में इसके दाखिल होने की प्रक्रिया को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़े :

दिवाली की सम्पूर्ण जानकारी | All Detail About Diwali | दीपावली 2021 : 4 नवंबर (वीरवार)

दिवाली 2021 : धनतेरस व लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

अलग दुनिया का एक्सपीरियंस देगा Metaverse

Metaverse एक नया ऑनलाइन स्पेस होगा। इस स्पेस में लोग रियल दुनिया की तरह एक-दूसरे से इंटरएक्ट कर पाएंगे। इससे आप वर्चुअल वर्ल्ड में जा सकते हैं। यहां पर आप अपने फ्रेंड्स या रिलेटिव से बातचीत करके उनके साथ घूमने जा सकते हैं। आप इसमें शॉपिंग कर सकते हैं। आप Metaverse में खुद की घर-गाड़ी खरीद कर उसे बिल्कुल रियल दुनिया की तरह यूज कर सकते है। इसमें यूजर के पास एक कैरेक्टर होता है जो चल सकता है और दूसरे प्लेयर्स के साथ रियल वर्ल्ड की तरह इंटरएक्ट भी कर सकता है। इसमें यूजर्स वर्चुअल लैंड और दूसरे डिजिटल एसेट्स को क्रिप्टोकरेंसी से खरीद सकते हैं। 

वर्चुअल फील

कई साइंस-फिक्शन मूवीज और बुक्स वर्चुअल वर्ल्ड एनवायरमेंट या Metaverse पर बने हैं. अभी ज्यादातर वर्चुअल स्पेस रियल लाइफ की जगह वीडियो गेम की तरह दिखता है लेकिन इसके आने के बाद आप रियल दुनिया का फील वर्चुअल में ले पाएंगे. Metaverse के फैन्स इसे इंटरनेट डेवलपमेंट का अगला स्टेज मानते हैं. अभी लोग एक-दूसरे से ऑनलाइन इंटरएक्टशन वेबसाइट जैसे सोशल मीडिया या मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से करते हैं. Metaverse से एक नया ऑनलाइन स्पेस बनाया जाएगा. इस स्पेस में लोग रियल दुनिया की तरह एक-दूसरे से इंटरएक्ट कर पाएंगे. 

वर्चुअल वर्ल्ड

इससे आप वर्चुअल वर्ल्ड में जा सकते हैं. यहां पर आप अपने फ्रेंड्स या रिलेटिव से . बातचीत करके उनके साथ घूमने जा सकते हैं. आप इसमें शॉपिंग कर सकते हैं. आप Metaverse में खुद का घर-गाड़ी खरीद कर उसे बिल्कुल रियल दुनिया की तरह यूज कर सकते है.

कोरोना के बाद चीजें बदली हैं. लोग अब घर से काम करना शुरू कर चुके हैं. ऐसे में रियल वर्ल्ड की तरह इंटरएक्शन की मांग बढ़ी है. Metaverse के जरिए कंपनी इन्वेस्टर्स और दूसरी कंपनियों को साथ लेना चाहती है जो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं. इसे बनने में अभी कई साल का समय लग सकता है. Metaverse से लोगों का पूरा एक्सपीरिएंस बदल जाएगा. 

मार्क जुकरबर्ग के अनुसार  मेटावर्स  

मार्क जुकरबर्ग ने मेटावर्स को एक वर्चुअल एनवायरमेंट (आभासी वातावरण) कहा है। जुकरबर्क के मुताबिक आप महज स्क्रीन पर देखकर एक अलग दुनिया में जा सकते हैं जहां आप लोगों से वर्चुअल रियलिटी हेडसेट, आग्युमेंट रियलिटी चश्में, स्मार्टफोन एप आदि के जरिए जुड़ सकेंगे, गेम खेल सकेंगे, शॉपिंग कर सकेंगे और सोशल मीडिया इस्तेमाल कर सकेंगे। मेटावर्स में आप आभासी रूप से वो सारे काम कर सकेंगे जो आप आमतौर पर करते हैंं। जुकरबर्ग ने कहा है कि मेटावर्स टेक्नोलॉजी के जरिए लाखों लोगों को नौकरी मिलेगी।


इसे भी पढ़े :

दिवाली की सम्पूर्ण जानकारी | All Detail About Diwali | दीपावली 2021 : 4 नवंबर (वीरवार)

दिवाली 2021 : धनतेरस व लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

आर्यन खान केस update: आज घर जाने के लिए, शाम 5:30 बजे की समय सीमा

क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को

Navratri 9 Guided Meditation by Gurudev Sri Sri Ravishankar

शहीद भगत सिंह : भारत के महान शहीद के बारे के बारे में तथ्य जो आप नहीं जानते

Purchase Best & Affordable Discounted Toys From Amazon

3 thoughts on “Metaverse : Facebook ने अपना नाम बदलकर किया Meta

Leave a Reply

Your email address will not be published.