Table of Contents
NEET-EXAM में इस बार रिकॉर्ड आवेदन हुए हैं। इनमें लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। करीब 18.72 लाख स्टूडेंट ने NEET-EXAM 2022 के लिए अप्लाई किया और इनमें से करीब 10.6 लाख लड़कियों के ही आवेदन हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। पिछले पांच वर्षों के दौरान फीमेल एस्पिरेंट्स ने इस मामले में 41 फीसदी की बढ़ोतरी की है।


NEET-2022 : ऐसे करें तैयारी
इस बार NEET-EXAM 17 जुलाई 2022 को होने जा रहा है। ऐसे में अब केवल कुछ ही दिनों का समय बचा है। अभी तक आपने जिस स्टडी रूटीन को फॉलो किया उसके आकलन करने का सही वक्त आ चुका है। अब यह देखना होगा कि अब तक की गई पढ़ाई से आप कहां पहुंचे हैं और आगे क्या करना है। खासतौर से इन बातों पर जरूर गौर करें-
दिनचर्या के साथ पढ़ाई के घंटों को नियमित बनाएं
आप शेष बचे दिनों में दिनचर्या को बेहतर करते हुए अपनी स्टडी को नियमित कर सकती हैं। एक घंटा पढ़ने के बाद 10–15 मिनट का ब्रेक जरूर लें। दिन रात को मिलाकर बने 24 घंटों में से 10 घंटे पढ़ाई के लिए निकालें।
इस दौरान सिलेबस, प्रैक्टिस पेपर और उसमें हुईं गलतियों के विश्लेषण पर काम करने के लिए एक निश्चित समय जरूर रखें। इससे आपकी कॉन्सेप्चुअल क्लैरिटी भी बेहतर होगी।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि नीट की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री की भरमार है। ऐसे में आपको प्रामाणिक किताबों यानी स्टैंडर्ड बुक्स को ही तैयारी का ज़रिया बनाना चाहिए। एनसीईआरटी की किताबें मानक हैं और इनसे आप अपनी समझ को गहरा कर सकते हैं।
स्ट्रेस कम करने का निकालें अपना तरीका
जब पढ़ाई डॉक्टरी की है तो स्ट्रेस आना स्वभाविक है। चूंकि, घंटों तक स्टडी करनी होती है तो ब्रेक के दौरान कुछ ऐसा करें, जिसमें आपको मजा आता है और आपका दिमाग फिर से स्टडी के लिए तैयार हो जाए। जैसे अगर आपको गार्डनिंग करना पसंद है तो 10 से 15 मिनट उसे कर सकती हैं। कोई भी व्यायाम आपको तरो-ताजा और शांत बना सकता है। कुछ मजेदार डिश बनाना भी आपके दिमाग को फ्रेश कर सकता है।
मॉक टेस्ट और फिर Topics के हिसाब से questions करें सॉल्व
मॉक टेस्ट ऐसी प्रक्रिया है जिससे आप खुद का सही आकलन कर सकती हैं। इनकी प्रैक्टिस से आपकी कमजोरियां और मजबूती दोनों का सही ढंग से पता चल जाता है। रीविजन के लिए नोट्स और कोचिंग मॉड्यूल्स की मदद फायदेमंद साबित हो सकती है।
NEET-EXAM के लिए subject wise रणनीति बनाये
केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी के टॉपिक्स को रिवाइज करने के लिए ऐसी रणनीति बनाएं, जिससे घर की तैयारी में परीक्षा जैसा माहौल बन जाए।
इस तरह से तैयारी आपके लिए शानदार रिजल्ट लेकर जरूर आएगी।
7 बेहतरीन व्यायाम महिलाओं के लिए
महत्वपूर्ण दिन (Important Days)
बच्चों को जरूर सिखाएं ये 6 बेसिक सोशल मैनर्सबच्चों को अच्छी आदतें कैसे सिखाएं
माता-पिता के जानने योग्य जरूरी बातें
बच्चों को मोबाइल / टीवी दिखाए बिना खाना कैसे खिलाये?
2-5 साल के बच्चें को Smartly Handle कैसे करें
गर्मियों के फल जो आपको वजन घटाने के लिए खाने चाहिए
जीवन में नैतिक मूल्य का महत्व Importance of Moral Values
आध्यात्मिक कहानियाँ (Spiritual Stories)
प्रेरणादायक कहानी (Insipirational Stories)
Navratri 9 Guided Meditation by Gurudev Sri Sri Ravishankar