SBI की Whatsapp बैंकिंग सर्विस:अब अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट Whatsapp पर ही देख सकते हैं, जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने सेविंग बैंक और क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स के लिए Whatsapp बैंकिंग सर्विस शुरू की है।

Sbi
State bank of india
Internet banking
Mobile banking

SBI ग्राहक अब Whatsapp से अपना अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। क्रेडिट कार्ड होल्डर इसका इस्तेमाल अपने अकाउंट ओवरव्यू, रिवॉर्ड पॉइंट, अनपेड बैलेंस और अन्य चीजों के लिए कर सकते हैं।

बैंक ने अपनी Whatsapp बैंकिंग की सर्विस की जानकारी Twitter पर दी है।

Sbi
State bank of india
Net banking
Mobile banking

नई सर्विस का इस्तेमाल कैसे करें?

Whatsapp बैंकिंग सर्विस के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस हम नीचे बता रहे हैं:

रजिस्टर्ड नंबर से “WAREG” स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर टाइप करें और 7208933148 पर SMS भेजें।

SMS सेंड करने के बाद SBI के 90226 90226 नंबर से एक मैसेज आपके Whatsapp नंबर पर भेजा जाएगा।

आपका इस सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

अब सर्विस के इस्तेमाल के लिए ‘HI’ लिखकर भेजें।

आपके सामने सर्विस मेनू आ जाएगा।

जिस भी सर्विस (जैसे बैंक बैलेंस) का इस्तेमाल करना है उसे सिलेक्ट करें।

आप मैसेज में अपनी क्वेरी भी टाइप कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड यूजर्स कैसे सर्विस का इस्तेमाल करें?

SBI कार्डहोल्डर्स को Whatsapp कनेक्ट सिस्टम के रजिस्ट्रेशन के लिए Whatsapp मैसेज ‘OPTIN’ को 9004022022 पर भेजना होगा।

कस्टमर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 08080945040 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं या सर्विस के साइन अप के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़िए

जीवन में नैतिक मूल्य का महत्व Importance of Moral Values

गर्मियों के फल जो आपको वजन घटाने के लिए खाने चाहिए

Mrs. Shakuntla

MrsShakuntla M.A.(English) B.Ed, Diploma in Fabric Painting, Hotel Management. संस्था Art of Living के सत्संग कार्यकर्मो में भजन गाती हूँ। शिक्षा के क्षेत्र में 20 वर्ष के तजुर्बे व् ज्ञान से माता पिता, बच्चों की समस्यायों को हल करने में समाज को अपना योगदान दे संकू इसलिए यह वेबसाइट बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.