अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म 'दसवीं' (Dasvi) का सिकंदर खेर द्वारा रिव्यू

'दसवीं' में अभिषेक बच्चन के साथ यामी गौतम और निम्रत कौर भी नजर आएंगी

'दसवीं' में अभिषेक बच्चन के साथ यामी गौतम और निम्रत कौर भी नजर आएंगी

रिलीज से पहले फिल्म की पहली स्क्रीन‍िंग आगरा सेंट्रल जेल में हुई, यही दसवीं की शूट‍िंग की गई थी.

सिकंदर खेर ने इंस्टाग्राम पर 'दसवीं' स्टारकास्ट की तारीफ करते हुए लिखा, अभिषेक बच्चन आपने तो कमाल कर दिया। क्या आपकी जबरदस्त परफॉर्मेंस थी।

निम्रत का तो मैं फैन हूं। एक फाइन ऐक्टर और उनकी दमदार टाइमिंग की दाद देता हूं। यामी गौतम जब आप रो रही थीं तो मेरी आंखों में भी आंसू आ गए। आप बहुत ही लवली और अच्छी लगी हैं।

तूषार जलोटा की फिल्म में अभिषेक बच्चन जबरदस्त लगे हैं जो आपको खूब हंसने पर मजबूर करेंगे। ये जरूर देखने वाली फिल्म बनेगी।

अभिषेक बच्चन की 'दसवीं' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। 7 अप्रैल 2022 को 'दसवीं' जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है

Thanks For Reading

Thanks For Reading