बच्चों की Memory Power (याददाश्त) बढ़ाने के लिए आसान घरेलू Tips & Tricks

बच्चों को कुछ सिखाने के लिए जरूरी है कि उनकी याददाश्त अच्छी हो।

बच्चों के पढ़ाई के  स्थान को  सुव्यस्थित  रखे

विषय से संबंधित सामग्री के बिना उसके आस पास किसी भी प्रकार का अन्य वस्तुएं न हो. नहीं तो बच्चे का ध्यान उन्हीं वस्तुओं की तरफ आकर्षित होगा।

जोर-जोर से पढ़े (Loudly Reading)

इससे उन्हें खुद अपनी आवाज सुनाई देगी और याद करने में आसानी होगी।

दर्पण तकनीक  The Mirror Technique)

माता पिता बच्चो को बोले की उन्हें जो याद हुआ है, वह शीशे के सामने खड़े होकर जोर-जोर से बोले।

अगर कोई important information को आप याद करना चाहते हैं तो उसे लिख लें, लिखने से हमे चीज़ों को याद करने में आसानी होती है.

एक समय में  एक काम करे

बेड पर  बैठकर मत पढ़े

बच्चों को लेकर  बाहर घुमाने जाएं

अगर बच्चा रात को 7 – 8 hours की नींद रोज़ लें तो इससे आपके बच्चों की Memory Power (याददाश्त) बढ़ेगी। उचित नींद से बच्चे का दिमाग अच्छी तरह काम करेगा

चित्रों का सहारा लें

बच्चों से बात करें

डाइट में बदलाव

यहां हम कुछ सूखे मेवे के बारे में बता रहे हैं, जो बच्चों की याददाश्त  को बढ़ाने में कारगर साबित हो सकते हैं।

बच्चे को कहें कि  आपको पढ़ाएं

पजल्स की  मदद लें

बच्चों को  प्रोत्साहित करें

रंगों के माध्यम  से पढ़ाएं

एक साथ  न पढ़ाएं