
Table of Contents
whatsapp का नया फीचर
अब वॉट्सऐप पर आप अपना तैयार किया गया स्टिकर किसी को भी भेज सकेंगे। कंपनी ने इसके लिए नया टूल रिलीज कर दिया है। इस टूल का इस्तेमाल आप वेब वॉट्सऐप पर कर सकेंगे। इस टूल में इस्तेमाल किए जाने वाले फोटो को क्रॉप करने के साथ एडिट करने के भी कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। यानी अब आप अपने बनाए गए स्टिकर से लोगों को बधाई दे सकते हैं।
एक नज़र में आज के मुख्य समाचार | Today’s Headlines At A Glance |

नए स्टीकर टूल का फायदा
whatsapp का नया फीचर : वॉट्सऐप के इस नए टूल का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि अब यूजर को किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। अब तक यूजर को इसके लिए फोटो क्रॉपिंग ऐप की जरूरत होती थी। इस टूल से यूजर के अकाउंट और फोन की सेफ्टी भी बढ़ जाएगी। आइए जानते हैं इस टूल को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है…
Read Also : What is metaverse Know more about this
Meta का क्या है मतलब ? Metaverse क्या है ? जानिए

नए स्टीकर टूल का प्रयोग कैसे करें
whatsapp का नया फीचर
- सबसे पहले web.whatsapp.com पर जाकर अपना Whatsapp login करें
- अब जिस contact या Group में स्टिकर भेजना चाहते हैं उसे open करें
- अब smiley वाले icon पर click कर के स्टिकर वाले टूल पर जाएं
- जैसे ही स्टिकर टूल पर क्लिक करेंगे आपको Create का ऑप्शन मिलेगा
- Create पर क्लिक करके किसी एक फोटो को select कर लें
- फोटो सिलेक्ट होने के बाद ऊपर की तरफ उसे एडिट करने के कई ऑप्शन मिल जाएंगे
- आप उस स्टिकर के ऊपर नया स्टिकर, स्माइली, टेक्स्ट, पेंट, क्रॉप जैसे कई बदलाव कर पाएंगे
- स्टिकर जब तैयार हो जाए तब सेंड पर क्लिक कर दें
इस स्टिकर की खास बात यह है कि इसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती
Google users को अब टू-स्टेप वेरिफिकेशन 2SV करना अनिवार्य, जाने 2SV को करने का सारा process
वॉयस मैसेज नोट को बदले
whatsapp का नया फीचर : वॉट्सऐप एक और नए टूल पर भी काम कर रहा है। इसमें यूजर्स ऑडियो मैसेज की प्लेबैक स्पीड को बदल सकेंगे। मई में ही कंपनी ने अपने वॉयस मैसेज में कुछ इस तरह का अपडेट दिया था। जब आप किसी वॉयस नोट को फॉरवर्ड करते हैं, तो ऑडियो को तेज करना संभव नहीं है क्योंकि प्लेबैक स्पीड बटन उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके लिए जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है।
नए सेफ्टी फीचर्स
whatsapp का नया फीचर भारतीय यूजर्स के लिए दो नए सेफ्टी फीचर्स ‘फ्लैश कॉल्स’ और ‘मैसेज लेवल रिपोर्टिंग’ भी पेश किए हैं। फ्लैश कॉल की मदद से आपका फोन नंबर ऑटोमैटिकली वैरिफाई हो जाएगा।
इसे भी पढ़िए :
बच्चों को अच्छी आदतें कैसे सिखाएं
एक नज़र में आज के मुख्य समाचार | Today’s Headlines At A Glance |
आध्यात्मिक कहानियाँ (Spiritual Stories)
यह भी कट जाएगा : प्रेरणादायक कहानी
बच्चों को मोबाइल / टीवी दिखाए बिना खाना कैसे खिलाये?
ईश्वर है या नहीं ? भक्त और भगवान का अटूट रिश्ता